Fatehpur News: पुलिस की अतीक के करीबी जर्रार अहमद के साथ मुठभेड़, राइफल, 4 जिंदा कारतूस बरामद

Fatehpur: खखरेरू पुलिस व स्वाट टीम प्रथम की अतीक (Atiq) के करीबी इनामिया हिस्ट्री शीटर जर्रार अहमद (Jarrar Ahmed) के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 25 हजार का इनामिया अपराधी जर्रार अहमद घायल हो गया। आरोपी के पास से से 01 अदद एनपी0 बोर राइफल, 02 खोखा व 04 जिंदा कारतूस बरामद हुए है। एसपी राजेश सिंह (SP Rajesh Singh) ने बताया कि, खखरेरू पुलिस (Khakhreru Police) और स्वाट टीम द्वारा लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। रविवार की भोर पहर मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष और स्वाट टीम ने थाना क्षेत्र के कुल्ली गाँव के जंगल मे इनामिया अपराधी को पकड़ने के लिए दबिश दी। पुलिस को देख जर्रार अहमद ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जबाबी कार्यवाही में इनामिया के दाहिने पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया।
आपको बता दें एसपी (SP) ने बताया कि, आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। जर्रार अहमद पर लगभग जनपद में आधे दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। कुछ दिन पूर्व इसका भाई अहमद जो कि 25 हजार का इनामिया और हिस्ट्रीशीटर अपराधी था। जिसके कब्जे से भी 01 एनपी0 बोर राइफल, 38 बोर रिवॉल्वर व कारतूस बरामद कर जेल भेजा गया था। इन शातिर अपराधियों ने तालाबी नंबर की जमीन पर करोड़ों रुपये की कीमत का मकान बनवाया था, जिसे पुलिस व प्रशासन की टीम ने जमींदोज किया था।